किशनगंज /विजय कुमार साह
सशस्त्र सीमा बल भारत नेपाल सीमा पर तस्करो के मंसूबों को नाकाम करने के साथ साथ ग्रामीणों का दिल भी जीत रही है। एसएसबी के द्वारा लगातार सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।जिससे सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों का विश्वास जवानों के प्रति बढ़ा है ।उसी क्रम में बुधवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के द्वारा सीमा चौकी पिलटोला के जिम्मेदारी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिभिटटा के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत सीमावर्ती किसानों को कृषि उपकरण सामग्री (स्प्रे मशीन) का वितरण एवं सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए एक मानव चिकित्सा शिविर तथा उनके पालतू पशुओं के लिए पशुचिकित्सा शिविर और निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री कईखों अथिखों, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं के लिए 12 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित किया गये मशरूम की खेती, वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन, मछली प्रसंस्करण एवं उत्पाद विकास तथा कृमि खाद उत्पादन पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थीयों को इसे व्यवसाय के रूप में अपनाने चाहिए ।

उन्होंने सीमावर्ती किसानों से ऑर्गेनिक खेती करने एवं उसमें देसी तरीके से तैयार कृमि खाद का उपयोग करने का अनुरोध किया ।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती 68 किसानों को कृषि उपकरण यंत्र (दवा छिड़काव मशीन) का वितरण करने के साथ डॉक्टर हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल द्वारा सीमा क्षेत्र के लगभग 270 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया गया तो वही डॉक्टर उमेश सिंह (पशु चिकित्सक), पशु चिकित्सालय दिघलबैंक द्वारा ग्रामीणों के पालतू पशुओं के रखरखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के साथ ही ग्रामीणों के लगभग 550 बीमार पशुओं के लिए निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में श्री खाईको अथिखो, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ,डॉक्टर हरिदास कानन, सहायक कमांडेंट (चिकित्सक) 8वीं वाहिनी खप्रैल, निरीक्षक-गोपाल प्रसाद, उप निरीक्षक, नंदनराम आर्य,श्री मोहन लाल सिंह, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर-03 सतकौआ पंचायत , मोहम्मद तोहिद आलम, वार्ड सदस्य वार्ड नंबर-06 सतकौआ पंचायत एवं 12 वीं वाहिनी के पैरामेडिकल स्टाफ तथा पैरा वेटरनरी स्टाफ, सीमा चौकी पिलटोला के बलकर्मी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।