सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को आवागमन में होती है परेशानी , सुधि लेने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत जहाँगीरपुर पंचायत तथा पनासी पंचायत सीमा पर सटा ढेकीपारा आदिवासी टोला से मालबस्ती तक जानेवाली दो किलोमीटर लम्बी कच्ची सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है। जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हैं। बताते चले कि यह कच्ची सड़क जितना महत्वपूर्ण जहाँगीरपुर पंचायत के ग्रामीणों के लिए है। उतना ही महत्वपूर्ण पनासी दामलबाड़ी, पहाड़कट्टा के पंचायत वासियों के लिए माना जाता है।

इस कच्ची जर्जर सड़क का सम्पर्क मोहनिया,अधिकारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क से पनासी होता हुआ गूँजरिया स्थित नेशनल हाइवे सड़क से तक है। जबकि दूसरी तरफ दामलबाड़ी होते हुए बेलुआ रामगंज प्रधानमंत्री सड़क तो वहीँ बेल पोखर होते हुए पहाड़कट्टा के रतुआ स्थित इसी प्रधानमंत्री सड़क से सम्पर्क से जुड़ जाता हैं।

इस प्रकार क्षेत्र के किसान,छात्र,छात्राओं सहित कामकाजी लोगो को जर्जर सड़क का खामयाजा भुगतना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक से सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

सड़क जर्जर रहने से ग्रामीणों को आवागमन में होती है परेशानी , सुधि लेने की मांग

error: Content is protected !!