महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में पुलिस को परत दर परत मिल रही है सफलता ,हत्या में प्रयुक्त सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस भी बरामद,एक आरोपी ट्विंकल दास भी गिरफ्तार
कटिहार/रितेश रंजन
महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में कटिहार पुलिस को परत दर परत सफलता मिल रही है ,महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हसन और सज्जाद के गिरफ्तारी के बाद उससे पूछ ताछ के क्रम में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए हत्याकांड के एक अन्य आरोपी ट्विंकल दास को सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और दर्जन भर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफतार कर लिए गए है ,और अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।गौरतलब है की 8 फरबरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत के एन एच 81 पर सरे शाम महिला सिपाही प्रभा भारती की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद न सिर्फ कटिहार बल्कि पूरे बिहार में सनसनी फैल गई थी ।
पुलिस ने हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए टीम का गठन किया था जिसके बाद एक एक करके अभी तक आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।गौरतलब हो की प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था ।एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया की हत्या के बाद ट्विंकल यही रुक गया था और यह भी इस मामले में संलिप्त है ।