महात्मा फुले समता परिषद की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

रविवार को महात्मा फुले समता परिषद की जिला स्तरीय बैठक फारबिसगंज के सिमराहा में महात्मा फुले समता परिषद के जिला अध्यक्छ रमेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया । बैठक का शुरूआत अररिया जिला प्रभारी रमेश कुशवाहा ने किया । बैठक में मुख्य रूप से संगठन पर चर्चा किया गया साथ साथ आगामी 2 फरवरी को जगदेव जी की जयन्ती महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले मनाने को लेकर चर्चा किया गया ।

बैठक में महात्मा फुले समता परिषद की फारबिसगंज प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में टुनटुन मेहता को बनाया गया।ओर झिरूआ पुरवारी पंचायत के पंचायत अध्यक्छ मो शाहजहॉ को बनाया गया । आज की बठक में सत्यनारायण गुप्ता ने पुरा संगठन पर चर्चा करते हुए बैठक की समाप्ती किया गया । बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से बिभाष चन्द्र मेहता मुनीम अख्तर विश्वनाथ विश्वास विकास मेहता मो सौकत अंसारी नितीश कुमार प्रेम प्रकाश पटेल श्रीमती मधुवन देवी आशा देवी सुन्देश्वर सरदार दिनेश रजक पप्पू मेहता सन्तोष मेहता सन्नू कुमार सहित दर्जनों उपस्थित रहे ।

[the_ad id="71031"]

महात्मा फुले समता परिषद की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

error: Content is protected !!