किशनगंज :स्मैक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ सागर चन्द्रा


टाउन थाना पुलिस ने बस स्टैंड के समीप स्थित मलाहबस्ती में छापेमारी कर 21 पुड़िया स्मैक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मल्लाह बस्ती निवासी मन्नू कुमार सहनी के रूप में की गई। थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद एएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बस स्टैंड के निकट छापेमारी कर 3.240 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :स्मैक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!