किशनगंज :सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गाछपाड़ा टावर चौक के निकट पिकअप वैन के चपेट में आये एक और घायल की मौत इलाज के क्रम में हो गई। मोजीबुर्र हक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जबकि घटना में घायल निसरत परवीण और साजेदा खातून की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

दोनों घायलों का इलाज पुर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बताते चलें कि गत शनिवार को टावर चौक के निकट डब्ल्यू बी 91/ 8010 नंबर की पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई थी और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया था। पिकअप के चपेट में आने से एक बच्ची वाहिदा खातून की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि मोजीबुर्र सहित निसरत प्रवीण और साजेदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,परिजनों में मातम

error: Content is protected !!