फारबिसगंज /विपुल विश्वास
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरित मानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था ।जिसको लेकर हिंदु समाज में घोर अक्रोश देखा जा रहा है । इसी अक्रोश को देखते हुए आज श्री राम सेना फाउंडेशन के कार्यकतों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर के घोर विरोध जताया ।
श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा जिस हिंदु ग्रन्थ से प्रभावित होकर विदेशों के वैज्ञानिकों ने अनुसरण किया साथ ही विदेश के पाठचर्या का हिस्सा बनाया गया जिस ग्रन्थ को भारत सरकार के साथ -साथ विदेशों में पाठचर्या का हिस्सा बना रही है ।वही बिहार के मानसिक दीवालिए पन के शिकार मंत्री द्वारा नफ़रत फ़ैलाने वाला ग्रंथ बताना हिंदु समाज को नीचा दिखाने वाला बयान है ।
जो बिहार ज्ञान वर्धन का केंद्र रहा है वैसे बिहार में ऐसे मानसिकता के शिक्षा मंत्री का कोई स्थान नहीं है । मैं बिहार सरकार एवं नितीश कुमार से आग्रह करता हूँ की वे तुरंत ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त । प्रदीप देव ने आगे कहा की ऐसे बयानबाजी एक पक्ष को खुश कर के वोट बैंक की राजनितिक करने की कोशिश है। आगे प्रदीप देव ने चैलेंज देते हुए कहा की हिम्मत है तो शिक्षा मंत्री कोई दूसरे धर्म के ग्रंथो के बारे में ऐसे बयान देकर दिखाए उनके सर कलम कर दिए जाएगे साथ ही उन्होंने कहा की ये लोग हिंदु के उदारवादी होने का फायदा उठाते है ओर अनाप सनाप बयान देते रहते है। पुतला दहन में प्रदीप देव ,भवेश कश्यप ,मुना गामी ,काली कांत झा ,आशुतोष पाराशर ,इन्द्रजीत मंडल ,छोटू राजा ,गौरव राठौर ,जयकृष्ण राय ,टुनटुन देव ,सचिन राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।