कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
दीपावली त्योहार के पूर्व संध्या रविवार को समाजसेवी शिवम कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत डिहरा के गांव इटाढी के दलित बस्ती में साम्रगी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के प्रतीक के रूप में पूरे घर में मिट्टी के दीपक जलाएं। कल दिवाली है। दीयो से पूरा घर जगमग होगा, ताकी कहीं भी अंधेरा न रह जाएं यह हम सब का पहल हैं। दीपावली पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएं उसके लिए दलित बस्ती व जरूरत मन्द परिवार को दीया, मोमबत्ती, फुलझरी, मिठाई आदि सामग्री दे कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने और खुशी के दीप जलाने की अनूठी पहल की गयी।
शिवम ने बताया कि इस दीपावली हर घर रोशनी से झिलमिला उठे। त्योहार पर सबसे खास रहा मुस्कान उपहार का सार्थक दिपावली अभियान। बच्चों को दीया, मोमबत्ती, फूलझडिय़ां, मिठाईयां आदि उपहार हर चेहरों पर एक अलग ही उत्साह व मुस्कान देखने को मिला। हम लोग बांटकर उनके साथ खुशी की दिपावली मनायी। हर वर्ष इस तरह दीपावली मनाने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद समाज में संपन्न लोगों को सार्थक दिपावली मनाने का संदेश देना है और बताया कि गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। गांव के हर घर में अपने आस पास पड़ोस के घरों की दहलीज पर खुशी के दीप जलाए। इस बार दीपावली की खुशियाँ बांटे जरूरतमंदों के बीच खुशियाँ बांटने में पीछे नहीं रहे। जैसा की हम सभी जानते हैं दीपावली खुशियों का त्योहार है और खुशियाँ बांटने से बढ़ती है।
देश का एक हिस्सा ऐसा भी होगा जिसके घर उस रोज भी रौशनी के नाम पर सिर्फ चूल्हा ही जला होगा वो भी जैसे-तैसे। अपने देश की सभी लोगो तक हम पहुँचने में सक्षम नहीं है। हमलोग सब कुछ तो नहीं बदल सकते हैं पर एक छोटी-सी सी मुस्कान तो ला ही सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान समाजिक कार्यकर्ता सतीश कुमार कनौजिया, संदीप चतुर्वेदी, इंद्रजीत कुमार, विकास कुमार गुप्ता, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहें।।