सीमांचल मदरसा एजुकेशन फोरम ने मांगों को लेकर सचेतक सह विधायक इजहार असफी को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कठामठा पंचायत के कठामठा गांव स्थित आवास में सीमांचल मदरसा एजुकेशन फोरम की ओर से अपनी मांगों को लेकर सचेतक सह विधायक इजहार असफी को एक ज्ञापन सौंपा। सचेतक सह विधायक इजहार असफी को सौंपे गए ज्ञापन में 2459+1 कोटि के मदरसों में से बचे हुए मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लेने एवं शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की मांग सरकार से की गई है।

वहीं सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने सीमांचल मदरसा एजुकेशन फोरम की टीम को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार के समझ रखेंगे।

[the_ad id="71031"]

सीमांचल मदरसा एजुकेशन फोरम ने मांगों को लेकर सचेतक सह विधायक इजहार असफी को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!