साइबर सुरक्षा को लेकर एसएसबी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप शर्मा

सशस्त्र सीमा बल 19वी बटालियन के द्वारा सीमा चौकी धनतोला, बिहारी टोला, और कद्दूविता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में जवानों को साइबर ठगी के बारे में अवगत करवाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत सहायक कमान्डेंट (संचार) श्री सुनील कुमार के द्वारा की गयी ।

श्री कुमार ने जवानों को बताया कि इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर सुरक्षा का होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि कोई भी नहीं चाहेगा कि उसका जरूरी डाटा किसी हैकर के पास उपलब्ध हो जाए, जो इस डाटा का गलत प्रयोग करे। उन्होंने कहा की आज हम इंटरनेट पर अगर इतनी सरलता से और बिना किसी डर के अपने कार्य को कर पा रहे हैं तो यह केवल साइबर सुरक्षा की सहायता से ही संभव हो पाया है।

श्री कुमार ने कहा की साइबर हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह साइबर हमले कुछ गलत प्रोग्राम व उपयोगकर्ता के कार्यों द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम और डाटाबेस में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके बाद यह उस कम्प्यूटर से डाटा को चुरा कर या गलत प्रयोग करके पूरे कम्प्यूटर सिस्टम और उपयोगकर्ता को हानि पहुँचाते हैं।

जागरूकता कार्यक्रम में जवानों को फिसिंग, मेलवेयर, मैन इन द मिडिल अटैक के साथ साथ साइबर हमलों से बचने की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक मृत्युंजय उपाध्याय, उप निरीक्षक प्रेम दत्त रतौरी उप निरीक्षक (संचार) दिनकर मिश्रा, सहित बल के अन्य 100 से अधिक जवान मौजूद थे।

साइबर सुरक्षा को लेकर एसएसबी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!