किशनगंज : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने देश-विदेश में फैली अपनी 355 शाखा परिषदों के माध्यम से आगामी 17 सितंबर को 2000 से ज्यादा रक्तदान-कैंप लगाने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में तेरापंथ युवक परिषद्,किशनगंज द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव्( एमबीडीडी ) के बैनर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के बाद समाज के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में समायोजित बैनर विमोचन कार्यक्रम में 17 सितंबर को भारत के साथ अन्य 19 देशों में एक साथ होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव की विस्तृत जानकारी दी गई।
तेयुप अध्यक्ष अमित दफ्तरी ने बताया की आगामी 17 सितंबर को होने जा रहे मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के द्वारा एक ही दिन में दो हजार से ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर अभातेयुप एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।उन्होंने बताया की अपनी 350 शाखा परिषदों के माध्यम से संस्थान ने अपने पिछले एमबीडीडी से एक लाख यूनिट से ज्यादा ब्लड संगृहीतकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया था।
श्री दफ्तरी ने बताया कि 17 सितंबर को होने वाला मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव देश के समक्ष समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का एक अद्वितीय उदाहरण पेश करेगा। जहां एक तरफ कैंप आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरितकर देश के अस्पतालों में खून की कमी को पूरा करने में अपना अमूल्य सहयोग देंगे ,वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य की दृष्टि से होने वाले लाभों से जन-जन को अवगत करवाएंगे।
तेरापंथ युवक परिषद् : परिचय
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् सम्पूर्ण भारत एवं नेपाल में फैली 355 शाखा परिषदों एवं 45000 से अधिक युवाओं के सशक्त नेटवर्क के साथ तेरापंथ धर्मसंघ का सबसे विशाल संगठनमूलक केन्द्रीय संस्थान है।तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन आध्यात्मिक दिशा निर्देशन में सेवा, संस्कार और संगठन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों के संचालन के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा में निरंतर जुटा हुआ है।
इस मौके पर तेयूप अध्यक्ष अमित दफ़्तरी,मंत्री दिलीप सेठिया,रोहित दफ़्तरी, निखिल बागरेचा, विनीत दफ़्तरी, सुमित मालू, परिक्षीत दफ़्तरी, चेतन दफ़्तरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।