कैमूर:एसवीपी कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हेतु जागरूकता रैली निकाली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बृहस्पतिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम हर घर तिरंगा की शुरुआत की गई जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हेतु जागरूकता कार्यक्रम में नारे लगाते हुए एक रैली का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीमा पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करते हुए इसमें शामिल भी हुए।

इस राष्ट्रीय पर्व में डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉक्टर जगजीत सिंह, डॉक्टर नियाज़ अहमद सिद्दीकी, विनोद वर्धन सिंह, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी देवी, इंद्रावती देवी, बब्बन पांडेय, जयप्रकाश एवम अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी के साथ कई छात्र-छात्राओं ने जोर शोर से बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और देश प्रेम की भावना को व्यक्त किया। कार्यक्रम में आदिति कुमार चौबे, सुरभि कुमारी, शुभनाम सिंघम मेहता, रेखा कुमारी, पंकज, राहुल कुमार, अनूप पटेल, अतुल आनंद, शिवम कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

कैमूर:एसवीपी कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हेतु जागरूकता रैली निकाली

error: Content is protected !!