किशनगंज /प्रणव मिश्रा
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान को लेकर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गर्भनडांगा में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने को लेकर गुरुवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूली बच्चों के साथ प्रभातफेरी निकाली।
इस दौरान प्रधानाध्यापक अभिराम कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को नियमानुसार लगाना है एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करना है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार,मुदस्सिर आलम,अनुज कुमार, रूपा देवी,सरिता कुमारी, प्रतिमा, जानकी कुमारी,प्रभा कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Post Views: 141