किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप कुमार शर्मा
बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज द्वारा +2 कन्या उच्च विध्यालय ठाकुरगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में बच्चों को भारतीय ध्वज संहिता 2002 के बारे में जानकारी एवं हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित किया गया और भारतीय ध्वज तिरंगे से भावनात्मक लगाव रखने के लिए बताया गया ।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गयी ।कार्यक्रम को आगे बढाते हुए प्रभारी प्राचार्य मो.नुरुल अबसार ,शिक्षक जावेद हुसैन अंसारी, शिक्षिका मधु श्रद्धा ,शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी द्वारा भी सभी बच्चों को भारतीय ध्वज की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की गई| तदुपरान्त राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |