Kishanganj:दिघलबैंक में चल रहे सभी सरकारी योजनाओं का अधिकारियो ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

जागीर पदमपुर, आठगछिया एवं दिघलबैंक पंचायत में पदाधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जागीर पदमपुर पंचायत में कोचाधामन के बीडियो शम्स तबरेज, दिघलबैंक में वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार एवं आठगछिया पंचायत में बहादुरगंज के अंचलाधिकारी के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का मॉनिटरिंग किया गया। जिसमें पंचायत के अंतर्गत सात निश्चय योजना, जन जीवन हरियाली, आंगनवाड़ी केंद्रों का मूल्यांकन, स्वास्थ विभाग के सब सेंटरों का मूल्यांकन, जन वितरण प्रणाली की दुकानें, पैक्स, मनरेगा, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकारी आवास, छात्रावास आदि विभिन्न योजनाओं एवं भवनों का भौतिक सत्यापन किया गया।

पदाधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय संबंधित ‌पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता एवं आंकड़ों का संधारण पर विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं की जांच के लिए विशेष जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय टीम का गठन किया गया है। जो समय- समय पर चल रहे सभी सरकारी योजनाओं का मूल्यांकन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर करते हैं।

[the_ad id="71031"]

Kishanganj:दिघलबैंक में चल रहे सभी सरकारी योजनाओं का अधिकारियो ने किया निरीक्षण

error: Content is protected !!