असामाजिक तत्वों ने नए बोलेरो में लगा दिया आग, धू-धू कर जल गया बोलरो, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंगलवार को ही बड़े अरमान से खरीदकर वाहन मालिक ने लाया था बोलेरो

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

दिघलबैंक प्रखंड के हाट पदमपुर गाँव में असमाजिक तत्वों ने नई बोलेरों को आग लगा दिया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों नेआग पर काबू पाया । मिली जानकारी के अनुसार हाट पदमपुर निवासी फिरोज इजहार मंगलवार की देर शाम ही नई बोलेरों गाड़ी खरीद कर लाए थे और दरवाजे पर लगा कर रखा था। जिसके बाद मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे असमाजिक तत्वों ने दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को आग लगा दी।

आग की लपटों को देख गृह स्वामी ने हल्ला किया जिसके बाद अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक नई बोलेरो बुरी तरह से जल चुकी थी। वही बुधवार की सुबह अगल-बगल के लोग घटनास्थल पहुंचकर जला हुआ बोलेरो को देख रहे हैं। मंगलवार की शाम को ही फिरोज इजहार नई बोलेरो खरीद कर लाया था लेकिन असमाजिक तत्वों ने उसी रात नई बोलेरो को आग लगा दिया।

जिससे गाँव मे कौतूहल का विषय बना हुआ है की सामाजिक रुप से लोगों में इस तरह जलन की भावना रहने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि यह घटनाक्रम जलन की भावना से की गई है, ना की किसी चोर उचक्के के द्वारा। प्रशासन के जांच के उपरांत ही पता चलेगा की इस अपराध के पीछे किसका हाथ है।

[the_ad id="71031"]

असामाजिक तत्वों ने नए बोलेरो में लगा दिया आग, धू-धू कर जल गया बोलरो, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!