पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

टाउन थाना पुलिस ने शहर के सिटी तेघरिया कुम्हार बस्ती में छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गई कारवाई में एएलटीएफ प्रभारी शहनवाज खान और एएसआई संजय यादव भी शामिल थे। गिरफ्तार तस्कर अजित कुमार सोनार सिटी तेघरिया कुम्हार बस्ती का रहने वाला है।

हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही कई अन्य धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस विगत कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार आरोपी सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने 35 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!