देश/डेस्क
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में ‘वंदे गुजरात विकास यात्रा’ के अंतर्गत अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा लगभग 210 करोड़ रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। श्री अमित शाह ने प्राधिकरण द्वारा निर्मित जलापूर्ति योजना और अफ़ोर्डेबल आवास का उद्घाटन करने के साथ-साथ मिशन मिलियन ट्री के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। केन्द्रीय गृह मंत्री स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ के दौरान कलश स्थापना समारोह में भी शामिल हुए।
अपने सम्बोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां 200 करोड रूपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनमें वृक्षारोपण, आवास, पेयजल उपलब्धता और कई अन्य प्रकार के काम गांधीनगर लोकसभा के अलग-अलग इलाक़ों में शुरू किए गए हैं। यह परंपरा गुजरात में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरु की है। अभी 77 करोड रूपए के खर्च से बोपल और घुमा के हर घर में नर्मदा का पानी पहुंचे, इस योजना का लोकार्पण हुआ। डेढ़ साल पहले मैंने इस योजना का भूमिपूजन किया था और आज 13 हजार लोगों के घरों में पीने का पानी पहुँच गया है, तेज़ गति से काम करने का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण है। अहमदाबाद में पानी की योजनाएं थी लेकिन 11 अलग-अलग नगरपालिका और कई गाँव बोरवेल से पानी खींचते थे और वैसा ही पानी लोगों को पीने के लिए मिलता था। लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उनके द्वारा समग्र औडा क्षेत्र में शुद्ध नर्मदा का पानी मिलने की शुरुआत हुई। जासपुर में दुनिया का अत्याधुनिक जल शुद्धिकरण प्लान्ट लगाया गया और आज बोपल और घुमा भी उस कड़ी में जुड़ गये है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज 77 करोड रुपये की पेयजल योजना बोपल-घुमा क्षेत्र के लिए शुरू हुई है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बोपल में AUDA द्वारा 8 करोड़ रूपए की लागत से 70 परिवारों को घर दिए गए हैं, 10 करोड रूपए की लागत से 10 लाख से ज्यादा वृक्ष लगाने का काम हुआ है।
श्री शाह ने कहा की 13 से 15 अगस्त तक तीन दिन हर नागरिक को अपने घर, दुकान या कारखानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है ।यहआजादी दिलाने वाले अनेक जाने-अनजाने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके उन्हें ऋद्धांजलि देने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के दौरान हर स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध होंगे। पोस्ट ऑफिस, सहकारी मंडली, राज्य सरकार, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन भी ध्वज देंगे। कई ई-कॉमर्स वेबसाईट पर भी ध्वज मिलेंगे। हम सब राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराएं और भारत सरकार की वेबसाइट पर उसकी सेल्फी जरुर पहुँचाएं। 20 करोड राष्ट्रीय ध्वज तीन दिन के अंदर देश के हर घर पर फहराकर पूरी दुनिया में ये संकल्प पहुंचाना है कि आज़ादी की शताब्दी के समय भारत दुनिया में हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर होगा। मैं गांधीनगर क्षेत्र के सभी नगारिकों से अपील करना चाहता हूं कि आप सब भी अपने घरों पर 13, 14 और 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराएं।