महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती शीला सिंह एवं अंडमान निकोबार प्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष हिगिओ अरुणि जी का आगमन होगा।
अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में रविवार को विधानसभा प्रवास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा ने बैठक आयोजित की । बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा विधायक श्री मंचन केसरी ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारी का प्रवास कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रवास पर आगामी 28 व 29 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती शीला सिंह एवं अंडमान निकोबार प्रदेश की महिला मोर्चा अध्यक्ष हिगिओ अरुणि जी का आगमन होगा।
बैठक में तैयारी को लेकर विधायक मंचन केसरी ने अंशु कनौजिया को इस कार्यक्रम निमित्त प्रभारी मनोनीत किया साथ ही प्रवास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा की । विधायक ने बताया कि संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए यह कार्यक्रम बिहार के सभी 40 जिलों के अलग-अलग विधानसभा में आयोजित किया जाएगा ।
फारबिसगंज में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी के आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम में बूथ संवाद ,लाभार्थी संपर्क, बूथ सशक्तिकरण ,सामाजिक संवाद,पौधारोपण, सदस्यता ग्रहण ,प्रभावी मतदाता बैठक सहित ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का दर्शन व चल रहे विकास कार्य का अवलोकन राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा किया जाना है ।
वही इस बैठक में मुख्य रूप से फारबिसगंज विधायक श्री मंचन केशरी,मनोज झा,कार्यक्रम प्रभारी अविनाश कन्नौजिया अंशु,भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधु देवी,जिला महामंत्री शिवानी सिंह,चांदनी सिंह,मंडल अध्यक्ष बिपिन मेहता,जितेंद्र साह,सुनील चौरसिया, राजेन्द्र झा,अरविंद साह,प्रेम केशरी,अमित निराला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।