बियर लदी एक कार को पुलिस ने किया जब्त,चालक गिरफ्तार।।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में बीयर लदी एक चार चक्का वाहन को जब्त कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बताते चले कि बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।जिसके तहत शराब की बिक्री एवम सेवन दोनों दण्डनीय अपराध मानते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

वहीं इसी कड़ी में एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेकपोस्ट पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था।जहां किशनगंज की ओर से आ रही एक कार DL3C AK6573 को रोककर पुलिस बल के द्वारा जांच किया गया।

जहां जांच के क्रम में कार की डिक्की में छुपाकर रखे गए 412पीस बीयर की केन पुलिस ने बरामद किया।जहां बरामद बियर को जब्त कर आरोपी कार चालक को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लायी।जहां पुलिस के द्वारा आरोपी कार चालक से पूछताछ जारी है।

[the_ad id="71031"]

बियर लदी एक कार को पुलिस ने किया जब्त,चालक गिरफ्तार।।

error: Content is protected !!