किशनगंज /कासिम अल कौसरी
किशनगंज जिले के दिघलबैंक पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट और झूठा मुकदमा किए जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीण आज एसपी इनामुल हक मेंगनु से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पूरा मामला 6 जुलाई का है जब तुलसियां पंचायत के कदम टोली गांव के नजदीक एक दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को दिघल बैंक पुलिस थाना ले जा रही थी। उसी दौरान उक्त ट्रक से एक युवक धीरज सिन्हा को ठोकर लग गया जिससे युवक का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया ।
ग्रामीण संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की धीरज का पैर जख्मी होने के बाद परिजन और ग्रामीणों के द्वारा युवक के उपचार की मांग की गई और ट्रक को रोक दिया गया लेकिन मौजूद पुलिस कर्मी ग्रामीणों के ऊपर बल का प्रयोग करते हुए जबरन ट्रक को ले गए और दूसरे दिन घायल युवक के परिजनों सहित अन्य कई ग्रामीणों पर मुकदमा कर दिया ।जिसके बाद आज दर्जनों महिला और पुरुष ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है की एक तो युवक का पैर बुरी तरह जख्मी है ऊपर से हम लोगो के ऊपर ही मुकदमा कर दिया गया जो की सरासर अन्याय है ।वही ग्रामीणों को एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने जांच कर विधि सम्मत कारवाई का भरोसा दिया है।वही इस मौके पर संजय उपाध्याय, अंशुराज चौधरी ,अनिता देवी,लवली कुमारी सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।