पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ 5 कारोबारियों को दबोचा, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / सागर चन्द्रा

तांतीबस्ती निवासी पप्पू बोसाक के द्वारा शराब का अवैध धंधा करने की सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तांती बस्ती में छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही कुछ लोग फरार होने लगें। लेकिन पुलिस ने दूर तक पीछा कर पांच लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार लोगों में तांती बस्ती निवासी पप्पू कुमार बोसाक, लोहारपट्टी निवासी सेलटू दास, गाछपाड़ा निवासी अब्दुल्ला अंसारी, नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी विश्वनाथ मजूमदार और माछमारा निवासी जावेद शामिल है।

तलाशी के दौरान पप्पू बोसाक के पास से 400 एमएल का सात पाउच, 200 एमएल का 20 पाउच देशी शराब बरामद किया गया। जबकि अब्दुल्ला अंसारी के पास 200 एमएल का 10 पाउच, विश्वनाथ मजुमदार के पास से 200 एम एल का 18 पाउच देशी शराब बरामद किया गया।अन्य सभी के पास से 200 एमएल का 20 पाउच और जावेद के पास से दो पाउच देशी शराब बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे पप्पू बसाक से ही शराब खरीदे हैं। इनकी मंशा शराब की होम डिलीवरी कर मोटी कमाई करने की थी। गिरफ्तार आरोपियों के जेल भेज दिया गया।इस छापेमारी टीम में एएसआई संजय यादव सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे ।

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ 5 कारोबारियों को दबोचा, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!