किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के उत्तरपाली स्थित बालमंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निकट बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से चेन छीन लिया। हालांकि महिला की सजगता के कारण बदमाश आधा चेन ही छीन सका। घटना के वक्त बंगाल के धरमपुर निवासी पीड़ित महिला सपना मुखर्जी अपने एक बेटे व बेटी को स्कूल पहुंचाने के लिए आयी थी। वह ज्यों ही ऑटो से नीचे उतरी बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके के गले से चेन छीन लिया।
जब तक वह कुछ समझ पाती तबतक दोनों बदमाश मौके से फरार हो गया था। हालांकि छिनतई का आभास होते ही उन्होंने चेन को अपने हाथों से कस कर पकड़ लिया था। नतीजतन बदमाश आधा चेन ही छीन सके। पीड़ित महिला के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा भी किया। लेकिन तबतक देर हो गई थी। इस बीच पुलिस की पैंथर टीम भी मौके पर पहुंच गई और वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। लेकिन स्कूल के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब रहने के कारण पुलिस बदमाशों की पहचान करने में नाकाम रही। थानाध्यक्ष के निर्देश पर दिनाजपुर रोड स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दी गई।
