खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के भातगांव समवाय तथा डांगुजोत बीओपी के स्पेशल ऑपरेशन टीम ने अभियान चलाकर चक्करमारी इलाके से हिरण के दो सिंग के साथ दो तस्कर को हिरासत में लिया है। । हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों का नाम मोहमद रसीद (41) और अनिल कुमार प्रामाणिक (67) बताया गया है।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी भातगांव समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर नीलमणि कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम के जवानों द्वारा चक्करमाड़ी के पास संदिग्ध उक्त दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से दो पीस हिरण का सिंग बरामद किया गया । बरामद हिरण सिंग का वजन करीब डेढ़ किलोग्राम हुआ। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरण सिंग के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को घोषपुखुर वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
