किशनगंज : पौआखाली पुलिस ने पांच फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान के तहत पौआखाली पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि कुल पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सभी गिरफ्तार आरोपित अलग-अलग कांडों में नामजद आरोपित है।




छापेमारी अभियान के सम्बंध में पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि एसटी/एससी एक्ट थाना कांड संख्या 20/15 के वारंटी क्रमशः मो0 कासिम,उम्र 47 वर्ष,मो0 हासिम उम्र 32 वर्ष दोनों पिता सलीम अख्तर,मो0 आबिद उम्र 45 वर्ष पिता मो0बरसातु,मो0 तजेमुल, उम्र 55 वर्ष पिता सैबुल हुसैन सभी साकिन चांद पटवा थाना पौआखाली निवासी को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही किशनगंज थाने में दर्ज एटीएम कैश रखरखाव में धोखाधड़ी के मामले में राम कुमार दास पिता स्व0 माणिक लाल दास साकिन सरायकुड़ी को भी गिरफ्तार किया गया है।बताया जाता है कि करीब छह लाख इक्यासी हजार रुपए के गड़बड़ी एवम धोखाधड़ी को लेकर एसआईएस कैश सर्विसेज के शाखा प्रबंधक द्वारा किशनगंज थाने में जनवरी 2022 को ही प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।




किशनगंज : पौआखाली पुलिस ने पांच फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल