किशनगंज :बहादुरगंज में पोषण रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बाल विकास परियोजना बहादुरगंज द्वारा कुपोषण मुक्त समाज बनाने को लेकर पोषण मेला का आयोजन किया गया।प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने फीता काटकर पोषण मेला का शुभारंभ किया। पोषण मेला के तहत एनीमिया और कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए खानपान संबंधित विशेष जानकारी दी गई।पोषण अभियान के तहत 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवाड़ा सभी बाल विकास कार्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा है।

पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से दूर करना है जिसके लिए बच्चों का वजन और ऊंचाई माप कर बच्चों के सही विकास का पता लगाया जाता है। यदि शिशु का वजन लंबाई कम हो या शिशु अत्यधिक दुबला हो तो उसे अति कुपोषित, कुपोषित व सामान्य बच्चों की श्रेणी में रखा जाता है। यदि शिशु कुपोषित, अति कुपोषित की श्रेणी में आता है तो शिशु के माता पिता को शिशु के खानपान, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु मार्गदर्शन आंगनवाड़ी सेविका द्वारा दिया जाता है।

बच्चों में फैल रहे कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए बाल विकास परियोजना बहादुरगंज द्वारा पोषण रैली का आयोजन भी शुक्रवार को किया गया जिसकी अगुवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता द्वारा किया गया जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सभी सेविका, सहायिका महिला पर्यवेक्षिका राहत जहां,रिंकू मोदक ,नायला तबस्सुम, मधु झा, वाणी झा सहित कार्यालय के सभी कर्मी ने “सही पोषण देश रौशन” का नारा लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज में पोषण रैली निकालकर लोगो को किया गया जागरूक

error: Content is protected !!