किशनगंज /इरफान
पहाड़कट्टा पुलिस ने कांड संख्या 30/22 के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्याययिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया है।थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कांड संख्या 30/22 के अभियुक्त मो0 समीम,मो0 नसीम,मो0 मुस्तकीम तीनो पिता खेरूद्दीन उर्फ सोमू साकिन रतुआ थाना पहाड़कट्टा को गिरफ्तार किया गया।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र निवासी सुरमान अली ने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए अभियुक्त पर केस दर्ज किया था।जिसके तहत गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों पर भारीतय दंड विधान की धारा 147,149,341,504,506,307,379,354,में विधिवत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 156