पूजा सामग्री खरीदने हेतु बाजार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर 2 अप्रैल से बसंत नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में कलश स्थापना किया जाएगा एवं मां का पूजा आराधना प्रारंभ किया जाएगा। जगह-जगह भक्त मां की पूजा की सामग्री की खरीदारी करते हुए बाजारों में देखे गए वहीं मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है । इसी के मद्देनजर कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर को भी भव्य सजाया जा रहा है ।जहां पर 2 अप्रैल को सुबह से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है। ताकि दर्शन पूजन करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो । बता दें कि सुप्रसिद्ध मां मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंचती है उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो एवं शांतिपूर्वक दर्शन पूजन करें इसके लिए मंदिर प्रबंधन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं मां का दरबार लाल एवं पीले फूलों से सजा दिया गया है।
9 दिन तक चलने वाले इस नवरात्रि में भक्तों को दर्शन करने में किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन के द्वारा सभी तैयारियां की जा चुकी है ।कल सुबह भक्त मां का दर्शन पूजन करेंगे । बताते चलें कि कोरोना की वजह से दर्शन पूजन करने की पहली बार पूर्ण रूप से छूट मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी संख्या में भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंचेगी जिसे लेकर पहले से ही सभी तैयारियां की जा चुकी है।