किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराब तस्करी की गुप्त सूचना के बाद ब्लॉक चौक के निकट वाहन चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 20.4 लीटर विदेशी शराब के साथ पुर्णिया निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त जेएच 05 पी 2939 नंबर की सेंट्रो कार को भी जब्त कर लिया। जब्त शराब बंगाल के कानकी से किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले जाया जा रहा था।
पुर्णिया केनगर निवासी गिरफ्तार आरोपी विनोद प्रसाद के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद रविवार को सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 141