किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी पंचायत के गरगाँव उत्तर टोला में देर रात एक घर में अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी पंचायत के गरगाँव उत्तर टोला में मो अहमद के घर अचानक स्लेंडर लीकेज हो जाने से भीषण आग लग गई।

जहां आग की तेज लपटों में चंद मिनटों में घर के अंदर रखे 25 हजार रुपए नगदी,2 भरी सोने के आभूषण,50 भरी चांदी के आभूषण सहित घर के अन्य सामान जलकर राख हो गई।वहीं अगलगी की घटना की सूचना पर बहादुरगंज थाने में मौजूद फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर भीषण अगलगी पर काबू पाने का कार्य किये।स्थानीय लोगों की माने तो घर में रखे सिलेंडर लीकेज होने के कारण उक्त घटना घटित हुई है।
Post Views: 154