किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को बीएसएफ 152 वीं बटालियन के जवानों ने स्थानीय बस स्टैंड के निकट गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 1.54 करोड़ रुपये मुल्य के 1.201 किलो ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच पूरी होने तक बीएसएफ अधिकारी महिला की पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बंगाल के दालकोला निवासी महिला ब्राउन शुगर की खेप को डिलीवरी देने के लिए ठाकुरगंज जाने वाली थी।
बस स्टैंड के निकट ठाकुरगंज जाने वाली बस का इंतजार करने के दौरान जवानों ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर बीएसएफ अधिकारी तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुट गए हैं। इसके साथ ही बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने विभिन्न सीमा चौकियों के समीप अभियान चला कर 14 मवेशी, 1175 बोतल फेंसेडिल सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को उस वक्त जब्त किया जब तस्कर इन्हें चोरी छिपे बांग्लादेश भेजने की कोशिश कर रहे थे। जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है।
Post Views: 152