भाकपा माले एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी को देगी अपना समर्थन बैठक में लिया गया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे):

भाकपा माले मिलती चुनाव में राजद प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी।भाकपा माले कैमूर जिला स्टैंडिंग कमिटी की बैठक जिला कार्यालय मे किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड विजय यादव ने किया।बैठक मे राजनितिक विचार विमर्श किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए भाकपा माले के जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने बताया कि भाकपा माले के 11 वा विहार राज्य सम्मेलन 25 से 27 मार्च को गया मे होने जा रहा है। जिसकी तैयारी पर बात किया गया। राज्य सम्मेलन के लिए कैमूर से 9 डेलिगेट गया जायेगे। 2

3 मार्च को भगत सिंह के शहादत दिवस पर मोहनिया भगत सिंह के मुर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा।बैठक मे एमएलसी चुनाव मे राजद प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह को समर्थन करने के लिए प्रखंड के सभी नेताओ को निर्देश दिया गया तथा श्रीकृष्ण सिंह को वोट देने की जनता से अपील की गयी। बैठक मे भाकपा माले के नेता कामरेड दुखी राम, कामरेड महेश, कामरेड सिगासन राम, कामरेड महेश, कामरेड रामजी प्रसाद कामरेड लुटावन प्रसाद, कामरेड बबन सिंह, कामरेड मनीष कुमार ने भाग लिया।











[the_ad id="71031"]

भाकपा माले एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी को देगी अपना समर्थन बैठक में लिया गया निर्णय

error: Content is protected !!