किशनगंज :मनमोहन दत्ता स्मृति शतरंज प्रतियोगिता आयोजित,50 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बाल शतरंज खिलाड़ी सूरोनोय दास के पूज्य नानाजी स्वर्गीय मनमोहन दत्ता की स्मृति में उनके जमाता तथा जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका श्रीमती सुनीता दत्ता दास के सौजन्य से संघ द्वारा बुधवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक  बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम के प्रारंभ में बतौर मुख्य अतिथि श्री दास एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दास ने मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को होली की अग्रिम बधाई दी तथा सभी से सुरक्षित होली खेलने का अनुरोध किया। साथ ही कोरोना के खतरों को भी नजरअंदाज न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी खेल को खेल भावना से खेलते हुए निर्मल आनंद प्राप्त करने के साथ-साथ आपस में भाईचारा बढ़ाने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।






 संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं  वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल 5 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। ओपन विभाग में सौरभ कुमार ने बाजी मारी। इसके अगले स्थानों पर क्रमशः   अमन गुप्ता मुकेश कुमार अनुज कुमार रोहित गुप्ता अभिषेक सिंह मोहम्मद अमानुल्लाह सूरज कुमार रवि कुमार  काबीज हुए। वहीं गर्ल्स ओपन विभाग में ज्योति कुमारी चैंपियन बनीं। प्रत्यूषी जैन, वंशिका झवर, रिया गुप्ता, दृष्टि दिया, पलचीन जैन, साहसी प्रसाद एवं अनीशा बनर्जी को क्रमश: दूसरा से आठवां स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 12 के बालक विभाग में वंश झवर अब्बल सिद्ध हुए।रित्विक मजूमदार, आदित्य दुबे, रुशील झा, देव कुमार, रचित बिहानी, कनिष्क आदित्य,कोवैस रजा, पुनीत दुबे क्रमशः इनके पीछे-पीछे रहे। अंडर-9 के बालक विभाग में सूरोनोय दास ने अपना लोहा मनवाया।  जॉयब्रतो दत्ता, सार्थक कुमार, ऋषि झवर, समर्थ मित्तल, हिमांशु जैन को क्रमशः दूसरे से छठे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। वहीं बालिका विभाग में धान्वी कर्मकार ने अपनी वर्चस्व सिद्ध करने में सफलता पाई। ये अपने अन्य प्रतिद्वंदियों यथा रुपिका जैन, दृष्टि कुमारी, भव्यनिधि, श्वेता कुमारी, आरूषी कुमारी, आराध्या सिंह, आकर्शी कुमारी, सालिया परवीन, देवांशी कुमारी पर भारी पड़ीं।

सारी विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश दास, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता दत्ता दास, मौ दत्ता, गौरव झवर, आशीष झवर, जुगल झवर, सौरभ झवर एवं अन्य ने पुरस्कृत किया। मौके पर कार्यक्रम के सह संयोजक तथा संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार,संयुक्त सचिव निरोज खान एवं अन्य उपस्थित थे।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मनमोहन दत्ता स्मृति शतरंज प्रतियोगिता आयोजित,50 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

error: Content is protected !!