कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रहे हैं एक व्यक्ति की किशनगंज में मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रहे हैं एक व्यक्ति की किशनगंज में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता सिलचर सुपर फास्ट ट्रेन में कोलकाता से इलाज करवा कर सिलिगुड़ी अपने घर लौट रहे सिलीगुड़ी के शिव मंदिर निवासी गौतम सरकार पिता चितरंजन सरकार की मौत हो गई।मालूम हो कि ट्रेन में अचानक अस्वस्थ होने के बाद परिजनों ने रेलवे के मौजूद टीटी को इसकी सूचना दी टीटी ने रेलवे कंट्रोल को इसकी जानकारी दिया। बता दे किशनगंज रेलवे स्टेशन में कोलकाता सिलचर सुपर फास्ट ट्रेन का ठहराव नहीं है।






लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे व्यक्ति अस्वस्थ हो जाने की वजह से कंट्रोल के निर्देश पर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन को रुकवा कर जीआरपी और आरपीएफ ने बीमार व्यक्ति को उतारकर एंबुलेंस से किशनगंज सदर अस्पताल भेजा वहीं अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।चिकित्सक ने बताया पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं मृत व्यक्ति के साथ उनके परिजन भी अस्पताल में पहुंचे थे। लेकिन मौजूद परिजन सभी महिला हैं। परिजनों के द्वारा उनके अन्य परिजनों को सूचना दी गई है परिजन किशनगंज पहुंच रहे हैं। वहीं अस्पताल प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।











[the_ad id="71031"]

कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रहे हैं एक व्यक्ति की किशनगंज में मौत

error: Content is protected !!