कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैंप में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। जिला नियोजनालय में एक नियोजक एचसीएल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपर, डाटा इंजीनियर और डिजाइन इंजीनियर के पद के लिए आवेदन लिए गए।जिसमें 35 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। जबकि फाइनल एग्जाम के लिए 10 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

बताया गया कि इंटरव्यू के बाद विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजनालय में समय-समय पर जॉब कैंप का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। जिला नियोजनालय में आयोजित जॉब कैंप में जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रभारी पदाधिकारी जावेद रहमद ने बताया कि जॉब कैंप के जरिए बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं। जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित जॉब कैंप में युवाओं को रोजगार के अवसर दिया जा रहा है।
Post Views: 147