कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय को आपूर्ति विभाग के कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब हो किसमाहरणालय के तीसरी मंजिल पर पहले सामाजिक सुरक्षा कार्यालय संचालित हो रहा था।दिव्यांगों और पेंशनधारियों को अब अपने कार्यों को लेकर समाहरणालय में तीन मंजिल चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि समाहरणालय के तीसरी मंजिल पर चल रहे सामाजिक सुरक्षा कोषांग को शिफ्ट करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे ।
आपूर्ति कार्यालय में संचालित किए जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया था। जिसके बाद सामाजिक सुरक्षा कार्यालय को आपूर्ति कार्यालय शिफ्ट कर में दिया गया है। इस बारे में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमृत कुमार ने जिला पदाधिकारी को दिव्यांगों और वृद्ध पेंशनधारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यालय को शिफ्ट कराने हेतु अनुरोध किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्यालय को तीसरी मंजिल से शिफ्ट करते हुए ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे आपूर्ति कार्यालय में करने का आदेश दिया। तीसरी मंजिल से कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट होने से वृद्ध और दिव्यांग पेंशन धारियों को काफी सहूलियत होगी।
Post Views: 157