राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने टेढ़ागाछ के दो खिलाड़ी हुए बक्सर रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड के दो छात्र धनेश्वर कुमार मंडल और रवि कुमार मंडल का राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-2022 वालीबॉल खेल में भाग लेने के लिए बुधवार को अपने खिलाड़ी साथियों के साथ बक्सर रवाना हुए । मध्य विद्यालय कुवाड़ी में कार्यरत खेल शिक्षक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि , जो छात्र चयनित हुए हैं उनमें खेल सम्बन्धी प्रतिभा की कमी नहीं थी ,और मेरे मार्गदर्शन के अनुरूप ही बच्चें अपना सत- प्रतिशत देते रहे है ।

साथ ही साथ मैंने भी बच्चों की प्रयास में कमी नहीं आने दी जिसका नतीजा आज बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं । वही चयनित छात्र धनेश्वर कुमार मंडल की माता प्रभा देवी और पिता ज्ञानचंद मंडल ने भी अपने बेटे को जीतकर आने की शुभकामनाएं दी और छात्र रवि कुमार मंडल की माता सावित्री देवी व पिता नंद मोहन मंडल ने भी बेटे को अपना आशीर्वाद दिया । बक्सर रवाना होने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने चयनित छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन चयनित छात्रों को अपना आशीर्वाद देते हुए वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पूरी टीम को जीत कर आने की शुभकमनायें दी ।बताते चले कि क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों की कमी नही है जरुरत है बस उन्हे जागरुक करने की।











राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने टेढ़ागाछ के दो खिलाड़ी हुए बक्सर रवाना

error: Content is protected !!