एसएसबी द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन, द्वितीय सेनानायक ने कहा, शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी महत्वपूर्ण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित डांगुजोत बीओपी में एसएसबी की 41वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 30 युवाओ के लिए 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनी के द्वितीय सेनानायक ओ ओकेन्द्र सिंह पहुंचे, जहां उनके पहुंचने पर बिन्नाबड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान अंजु बेपारी ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया । ओकेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षुओं संबोधित करते हुए ईमानदारी एवं लगन से कंप्यूटर क्लास लेने हेतु आग्रह किया ।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी काफी महत्वपूर्ण है ।आजके जमाने में छात्र की शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी महत्वपूर्ण है। साथ ही पढ़ाई के साथ साथ सेहत का भी ध्यान रखना उतना ही जरूरी है। इसको देखते हुए हाई स्कूल गलगलिया, हाई स्कूल देवीगंज एवं प्राथमिक विद्यालय डांगुजोत के स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया । गलगलिया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने एसएसबी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया । उन्होंने कहा कि एसएसबी की पत्रिका में एक कविता छपी थी कि सीमा पर जब जगते एसएसबी के नौजवान ,चैन की नींद सोते हैं बूढ़े और पहलवान आज एसएसबी ने दी है जो बच्चों को मुस्कान। इसलिए मैं कहता हूं एसएसबी और मेरा भारत है महान। वहीं डांगुजोत प्राथमिक विद्यालय के टीआइसी सुरेंद्र बैठा ने कहा कि हमलोग जब पढ़ते थे तो मेरे गुरुजन कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कुदोगे होगे खराब। लेकिन उस वक्त ये लाइन सच थी लेकिन आज के दौर में यह लाइन गलत है।






उन्होंने कहा गलत इसलिए है कि छात्र पढ़ लिखकर देश का नाम जितना रोशन कर सकते हैं उतना ही खेल कूद के जरिये भी देश को आगे बढ़ा सकते हैं ।इसलिए आज छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है।


इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा  एसएसबी 41वीं वाहिनी के सेकेंड इन कमांडेंट ओ. ओकेन्द्र सिंह, भातगांव बी ओ पी के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम, गलगलिया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, डांगुजोत स्कूल के टीआईसी सुरेंद्र बैठा, देवीगंज हाई स्कूल के शिक्षक राजू मंडल, बिन्नाबड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान अंजु बेपारी, राजदेव सिंह, मनोज महतो, बिजय सोनल, एसएसबी सुरक्षा कर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।











[the_ad id="71031"]

एसएसबी द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन, द्वितीय सेनानायक ने कहा, शिक्षा के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान भी महत्वपूर्ण

error: Content is protected !!