सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का 4 मार्च से परिचालन होगा शुरू,यात्रियों में खुशी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज /चंदन मंडल

यात्रियो की कमी का बहाना बना कर बंद की गई सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस वापस 4 मार्च से पटरियों पर दोड़ेगी . बताते चले विभिन्न रेल संघटनो ने पूर्वोतर सीमांत रेलवे के इस निर्णय का विरोध किया था और आन्दोलन की धमकी दी थी , जिसके बाद मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार 15720 सिलीगुड़ी – कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस 4 मार्च से वही 15719 कटिहार सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 मार्च से वापस परिचालित होगी . 

 इस ट्रेन के परिचालन से इलाके के लोगो में ख़ुशी व्यापत है . विभिन्न कार्यो से सुबह के वक्त सिलीगुड़ी , नक्सलबाड़ी और बागडोगरा जाने वाले   लोगो के चेहरे पर ख़ुशी देखि जा रही है . लोगो ने रेलवे के इस निर्णय का स्वागत करते हुए बताया की अब बस मालिको के मनमाने पन से निजाज मिलेगा । इस मामले में ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने बताया की कटिहार इंटर सिटी एक्सप्रेस से जिला मुख्यालय से ठाकुरगंज आने वाले व्यापारी वर्ग के साथ नोकरीपेशा वर्ग भी काफी यात्रा करते थे . इस ट्रेन के पुन परिचालित होने से लोगो को राहत मिलेगी

[the_ad id="71031"]

सिलीगुड़ी कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का 4 मार्च से परिचालन होगा शुरू,यात्रियों में खुशी

error: Content is protected !!