किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में शनिवार रात्रि तकरीबन 8 बजे के करीब बंगाल के इस्लामपुर में बाइक व टोटो के ठोकर से बाइक सवार बुधरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 सिंघारी रमनियापोखर गाँव निवासी मो0 शुकरु उम्र 30 वर्षीय पिता स्वर्गीय आफताबउद्दीन बुरी तरह से घायल हो गए।जिसका इलाज बंगाल के सिलीगुड़ी में चल रही है,जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना तब घटी जब शनिवार रात्रि तकरीबन 8 बजे मो0 शुकरु अपनी बाइक से अपने घर रमणीयापोखर आ रहा था,इसी बीच गुलापारा दारीबीट के समीप आगे से आ रही वाहन की रोशनी सीधे आंख में पड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर टोटो से जा टकराई,जिससे मो0 शुकरु बाइक समेत सड़क पर ही अचेत होकर गिर गया,जिससे मो0 शुकरु के सिर व चेहरे पर चोटें लगीं,ओर दाहिना पैर टूट गया।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल बाइक सवार शुकरु को इलाज हेतु इस्लामपुर अस्तपताल लाया गया।जहां चिकित्सक द्वारा घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु बंगाल के सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया।इधर जब उक्त सड़क दुर्घटना के जानकारी पोठिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह को मिली तो वे व्हाट्सएप के पोठिया हलचल समेत विभिन्न ग्रुप के माध्यम से इस बात की जानकारी को लोगों के साथ साझा किया।जिसके बाद घायल के स्वजन इस्लामपुर पहुंच घायल शुकरु को सिलीगुड़ी ले गए,जहाँ इलाज जारी है।