किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में पंचायत विकास योजना की अद्यतन प्रक्रिया एवं निर्देश से अवगत कराने को लेकर बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।बताते चलें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित अन्य कर्मियो को पंचायत विकास योजना की अद्यतन प्रक्रिया एवं निर्देश से अवगत कराने हेतु बैठक में जीपीडीपी के तहत पंचायतों में संचालित सभी कार्य योजना का विस्तार से जानकारी दी गई।
विकास योजना को मूर्त रूप देने लोकतांत्रिक ग्रामीण व्यवस्था को सफल बनाने तथा जनभागीदारी को सुदृढ़ करने आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय समेत कई योजनाओं के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोहम्मद मुश्ताक हुसैन, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार, जेई विनय कुमार अमरजीत कुमार, पंचायत सचिव बालकृष्ण पासवान ,अब्दुल मन्नान, मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद, अमीरुल हक, अकाउंटेंट प्रतिभा कुमारी , कन्हैया कुमार आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।
Post Views: 146