अररिया :अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन एवं राजस्व की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारी से अंचल वार गहन समीक्षा की गई।

बैठक में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान माह तक वाणिज्य कर (VAT एवं GST), जिला परिवहन, जिला खनन, राष्ट्रीय बचत, माप-तौल, विद्युत प्रमंडल अररिया, मत्स्य, वन, कृषि, जल संसाधन विभाग, जिला अवर निबंधक अररिया , अवर निबंधन फारबिसगंज, अवर निबंधन जोकीहाट, नगर परिषद अररिया की प्रगति एवं उपलब्धि से विभागवार समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व द्वारा अवगत कराया गया।

इसी प्रकार अन्य विभागों की भी उपलब्धि की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिस विभाग की प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया, उसे अपर समाहर्ता द्वारा गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चिन्हित सरकारी पोखर एवं तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया। साथ ही साथ अतिक्रमित सरकारी पोखरों एवं तलाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण तथा विधानसभा वार 5-5 स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण हेतु चयनित भूमि की अभिलेख तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु समर्पित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का मोटेशन स समय कराना सुनिश्चित करें ।इसके अलावे बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाईन भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, परिमार्जन, भु-लगान, सैरात, बासगीत, भू-अतिक्रमण, नीलाम पत्र, आफपरेशन भूमि दखल देहानी, अभियान बसेरा, राज्य सभा/लोकसभा/विधानसभा/विधान परिषद के लंबित आश्वासन/याचिका/प्रश्न की अद्यतन स्थिति, सीडब्लूजेसी, भूमिहीन थाना/ओपी के भवन निर्माण के लिए अन्तर्विभागीय भूमि हस्तांतरण/भू-अर्जन/लीज नीति पर भूमि की उपलब्धता, आंगबाड़ी केन्द्र भवन हेतु भूमि की उपलब्धता, पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, अतिक्रमित सरकारी जलस्त्रोत/पोखर आदि की गहन समीक्षा की गई।

भू लगान की समीक्षा के दौरान जिस अंचल की प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया उसे निर्धारित समय पर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। सैरातों बन्दोबस्ती की वसूली के संबंध में संबंधित डीसीएलआर को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ विभागीय वसूली वाले सैरातों का बंदोबस्ती नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया। जमाबंदी की समीक्षा के दौरान काफी आवेदन लंबित रहने को लेकर अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर इसका निष्पादन हर हालत में करना सुनिश्चित करें जो मामला 2020-21 के लंबित हैं,

उसका शत प्रतिशत निष्पादन हर हालत में करना सुनिश्चित करें।फारबिसगंज, भरगामा, नरपतगंज एवं संबंधित अंचलाधिकारी को कैम्प लगाकर ऑनलाइन मौटेशन के मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। सभी संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी गई की दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीसीएलआर अररिया ,फारबिसगंज राजस्व प्रभारी ओम प्रकाश, सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थें।

[the_ad id="71031"]

अररिया :अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!