आक्रोश : नक्सलबाड़ी में नाबालिग से रेप एवं हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया है गिरफ्तार

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत एक गांव में एक युवती की बलात्कार करने के बाद हत्या करने को लेकर पूरे दार्जिलिंग जिले में महिला से लेकर हर वर्ग के लोगों में रोष व्याप्त है और सभी इस घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को महिलाओं द्वारा रथखोला मोड़ में एक विशाल विरोध कैंडल रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। हालांकि हत्याकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । थाना में मामला दर्ज करने के बाद गुरुवार को 14 दिनों की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है।

जहां कोर्ट ने आरोपियों को दस दिनों की रिमांड पर पुलिस हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तार तीनों आरोपियों में नाम जगदीश बेपारी, देवेन मंडल और अधीर घोष शामिल हैं । इस संबंध में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने दूरभाष पर बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तीन लोगों में बंद होटल के दो सुरक्षा गार्ड और एक चाय दुकानदार शामिल हैं । तीनों आरोपियों को गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच की जा रही है । दूसरी ओर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को देर शाम शव गांव लाया गया ।

शव इलाके में पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बुधवार रात को अंतिम संस्कार कर दिया गया । वहीं बुधवार की रात माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन परिजनों से मिलने पहुंचे । विधायक आनंदमय बर्मन ने घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की । उन्होने बताया परिजन को हरसंभव सहायता किया जाएगा । गौरतलब है की मंगलवार रात नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत एक बंद होटल के परिसर में एक बोरे में युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी ।

[the_ad id="71031"]

आक्रोश : नक्सलबाड़ी में नाबालिग से रेप एवं हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

error: Content is protected !!