किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
कृषि विभाग की टीम ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झिंगाकाटा गाँव में छापेमारी कर 38 बैग कालाबाजारी की यूरिया को जब्त किया है । वहीं मौके से एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है ।जिसके बाद बहादुरगंज थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कांड संख्या 38/22 को कृषि विभाग द्वारा दर्ज करवाया गया है।जिसके तहत कालाबाजारी का 38 बैग यूरिया विक्रेताओं के यहां से जब्त कर थाना को सौंप दिया है।
थाना में दर्ज कांड के मुताबिक महेशबथना पंचायत के झिंगाकाटा गाँव में बीते दिन मो कमरुज्जमा पिता अजीजुर्रहमान के गोदाम में कृषि विभाग के द्वारा छापेमारी की गई।जहां से यूरिया,एसेसपी एवम सल्फेट के बोरों को जब्त किया गया है।उक्त कांड में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा एफसीओ 7,एफसीओ 3(3),एफसीओ 4,एफसीओ 5 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मो कमरुज्जमा को अभियुक्त बनाया गया है।
जबकि मौके पर एक ट्रैक्टर पर लदे उर्वरक के साथ चालक संजय मुर्मू पिता लाल मुर्मू ग्राम बालुबारी संथाल टोला को गिरफ्तार कर लिया गया है।सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्री कृष्ण कुमार के लिखित बयान पर उक्त कांड को दर्ज करते हुए पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है।
Post Views: 146