नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब को लेकर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर सैकड़ों लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया गया है ।
गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग के टीम ने आज प्रातः नवादा नगर थाना क्षेत्र के मोशन बिगहा गांव में छापा मारकर लंबे समय से चलाए जा रहे है अवैध महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया।वहीं लगभग 1200 लीटर जावा महुआ शराब को उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने नष्ट किया ।जबकि मौके से 40 लीटर तैयार शराब भी जप्त किया ।वहीं कारोबारी फरार हो गया ।
Post Views: 169