किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी द्वारा 45 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन टेढ़ागाछ बीओपी पैक टोला के जवानों द्वारा गश्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल सहित 45 बोतल नेपाली शराब लीची ब्रांड जप्त किया। साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलर संख्या 154/1 के निकट 12वी बटालियन सी कम्पनी के जवानों द्वारा यह कार्रवाई रविवार को रामपुर गांव में की गई।

असिस्टेंट कमानडेंट नरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग पार्टी कमांडर एएसआई एन मानिक चंद सिंह तथा अन्य जवानों द्वारा गश्ती के दौरान हीरो स्प्लेंडर बाइक (BR-37-U-3793) के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया गया।

आरोपी का नाम राजेन्द्र यादव है जो दिघली पंचायत के अररिया जिला निवासी बैकूंड यादव का पुत्र बताया जा रहा है। असिस्टेंट कमांडर ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर पर किसी भी गैरकानूनी गतिविधी को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इलाके में इतने ठंड होने के बावजूद जवानों द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग कर हर गतिविधि पर नजर रखा जा रहा है।












[the_ad id="71031"]

किशनगंज :टेढ़ागाछ में एसएसबी द्वारा 45 बोतल नेपाली शराब के साथ युवक को किया गया गिरफ्तार

error: Content is protected !!