किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
कोरोना के लगातार तेज गति से बढ़ रहे तीसरे लहर के मामलों को मद्देनजर रखते हुए जिला पदाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस एव प्रखण्ड प्रशासन पूरी सख्ती बरत रही है।इसी कड़ी में रविवार के दिन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हॉस्पिटल चौक,मुख्य बाजार झांसी रानी चौक,एलआरपी चौक सहित नगर एवम प्रखण्ड के कई चौक चौराहों पर बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया ।

वहीं सरकारी नियमानुसार 50 रुपये का चालान काटकर दो दो मास्क भी मौके पर वितरित किये।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के तीसरे चरण को मद्देनजर रखते हुए आमजनो की सुरक्षा को ध्यानार्थ रख जिलाधिकारी के द्वारा कई ठोस कदम उठाए गए हैं।जैसे कि सन्ध्या 08 बजे के बाद दुकानों को बंद,रात्रि 10 बजे से नाईट कर्फ्यू एवम बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी प्रकार के विद्यालयों को भी बंद किया गया है।
साथ ही साथ प्रशासन के माध्यम से लगातार माइकिंग कर आमजनो को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने का भी पहल किया जा रहा है।ताकि आमजन इस भयावह महामारी की चपेट में आने से बच सके।वहीं इसी कड़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,थानाध्यक्ष संजय कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार एवम नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने संयुक्त रूप से नगर के मुख्य बाजार सहित कई चौक चौराहे पर जा-जाकर बिना मास्क पहनकर चल रहे लोगों को रोककर उन्हें फटकार लगाते हुए सरकारी नियमानुसार50-50 रुपये का चालान काटकर दो दो मास्क भी वितरित किए एवम उन्हें मास्क लगाकर ही निकलने की सख्त हिदायत दी गई।