एसएसबी 41वी बटालियन ने पानीटंकी से एक चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से भारतीय आधार कार्ड एवं विदेशी मुद्रा सहित अन्य सामग्री जप्त

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम त्सेरिंग दोरजी ( 27 ) है। वह चीन के नागरिक बताए जा रहे हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी पानीटंकी बी कंपनी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों के नियमित जांच के दौरान नेपाल से भारत आ रहे एक व्यक्ति को जांच हेतु रोका गया।






इसके बाद उसे अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया, तो उसने भारतीय आधार कार्ड दिखाया। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे अपनी नागरिकता साबित करने हेतु वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाने को कहा। एसएसबी की पूछताछ में उसने बताया कि वह एक तिब्बतियन शरणार्थी है और वह अब भारत में बस गया है। अपने मोबाइल से शरणार्थी प्रमाण पत्र दिखाने के क्रम में एसएस बी सुरक्षा कर्मी ने उसके मोबाइल में चीनी भाषा मे कई तस्वीर देख ली, जिससे उक्त व्यक्ति पर शक की स्थिति उत्पन्न हुई और उसे अपने मोबाइल में रखे चीनी पासपोर्ट दिखाने हेतु कहा गया।

आई बी, एसबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस एवं एयरफोर्स इंटेलिजेंस के संयुक्त पूछ ताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि चायनीज पासपोर्ट में फ़ोटो एवं नाम उसी का है। इसके बाद बीआईटी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया।उसके हवाले से भारतीय वोटर कार्ड, आधार कार्ड, चायनीज पासपोर्ट की छाया प्रति, पैन कार्ड, टूरिस्ट एंट्री वीसा, एसबीआई डेबिट कार्ड, दो नेपाल बैंक के डेबिट कार्ड, दो मोबाइल फोन, चीन में बनी सिगरेट, भारतीय मुद्रा 4000,यूएइ की मुद्रा 500 व नेपाली मुद्रा 340 रुपये बरामद हुई है। उक्त व्यक्ति तिब्बतियन से नेपाल कब आया था ? और फिर आज नेपाल से भारत क्यों आ रहा था? एसएसबी इन सबकी जांच पड़ताल में जुट गयी है।एसएसबी द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।











[the_ad id="71031"]

एसएसबी 41वी बटालियन ने पानीटंकी से एक चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!