एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ किया जॉइन्ट पेट्रोलिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कम्पनी कैम्प के जवानों ने बुधवार को नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सीमा पर जॉइन्ट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान दोनों देश के जवानों ने एक साथ मिलकर भारत व नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 100/1 से लेकर 101 तक पेट्रोलिंग किया ।

इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि एसएसबी और नेपाल पुलिस के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है। एसएसबी जवानों की पैनी नजर देश विरोधियों पर है अगर कोई भी गलत कार्य करने की कोशिश करेगा तो उसपर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।
















[the_ad id="71031"]

एसएसबी ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ किया जॉइन्ट पेट्रोलिंग

error: Content is protected !!