किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र किशनगंज के द्वारा जिला स्तरीय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें सभी सातों प्रखंडों से 21 प्रतिभागी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।जिसमें जज के रूप में श्रीमती प्रमिला तिवारी, रंजीत कुमार सिंह और मोहम्मद शफदर आलम उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमल किशोर पासवान उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र किशनगंज ने किया वहीं मंच संचालन मोहम्मद शाहजहां अंसारी लेखापाल नेहरू युवा केंद्र ने किया ।

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तारकेश्वर प्रसाद साह दिघलबैंक से द्वितीय शगुफ्ता बेगम ठाकुरगंज से और तृतीय विशाल कुमार मिश्रा किशनगंज प्रखंड से स्थान प्राप्त किया ।इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जो दिनांक 21 दिसंबर 2021 को यूथ हॉस्टल पटना में आयोजित होना है उस में भाग लेने के लिए जाएंगे।

इस इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹5000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹2000 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1000 एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।
















[the_ad id="71031"]

किशनगंज :नेहरू युवा केंद्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!